डिप्टी सीएम बनने का दावा, मोदी को आरक्षण के बदले प्राण देने की बात: मुकेश सहनी के बयान से बिहार की सियासत गरमाई
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के ताजा बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। खुद को “सन ऑफ मल्लाह” कहने वाले सहनी ने एक इंटरव्यू में महागठबंधन की सत्ता में वापसी पर खुद को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद समाज को आरक्षण दे दें, तो वह उनके लिए “प्राण तक दे....

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के ताजा बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। खुद को “सन ऑफ मल्लाह” कहने वाले सहनी ने एक इंटरव्यू में महागठबंधन की सत्ता में वापसी पर खुद को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद समाज को आरक्षण दे दें, तो वह उनके लिए “प्राण तक दे देंगे।”मुकेश सहनी ने कहा कि अगर महागठबंधन सरकार बनाती है तो वे डिप्टी सीएम होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर के बाद अति पिछड़ा वर्ग से कोई प्रभावी नेता निकला है तो वह स्वयं हैं। सहनी ने विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर दावा ठोका है।
कांग्रेस ने जताई नाराज़गी, तेजस्वी से की हस्तक्षेप की मांग
वहीं इस बयान को लेकर मुकेश सहनी पर इंडिया अलायंस में खलबली मच गई है। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए तेजस्वी यादव को इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने मुकेश सहनी की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह कांग्रेस को स्वीकार नहीं है।बता दें कि मुकेश सहनी ने एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए कहा है कि बिहार में महाठबंधन की सरकार बनती है तो वे डिप्टी सीएम बनेंगे। कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार में कोई अति पिछड़ा में लीडरशीप उभरा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर दावा किया है।
मोदी जी प्राण मांगेंगे तो दे देंगे– VIP प्रमुख
उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों से अपने समाज (निषाद) के लोगों के आरक्षण के लिए खून पसीना बहाकर लड़ाई लड़ी है। मैं मंत्री था और विधायक भी थे। चाहता तो मोदी जी जिंदाबाद करके सटा रहता। वहीं जब उनसे पूछा गया कि अगर मोदी आरक्षण दे देते हैं तो महागठबंधन छोड़कर उनके साथ चले जाएंगे तो मुकेश सहनी ने जोर देते हुए कहा कि मोदी जी के लिए प्राण तक दे देंगे। अगर चुनाव से पहले मोदी आरक्षण लागू कर दें तो हमसे प्राण मांगेंगे तो दे देंगे। हमारी लड़ाई निषाद समाज के रिजर्वेशन को लेकर है। महागठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर कहा कि इंटरनल 90 प्रतिशत तक सब कुछ फाइनल हो चुका है। दस प्रतिशत बाकी है उसे हैंडल करना है।उन्होंने कहा कि हमारा वोट 12 प्रतिशत है और अपने जनाधार को देखते हुए कार्यकारिणी में 60 सीटों पर फैसला हुआ। चार-पांच सीट इधर उधर हो जाए तो कोई बात नहीं।