मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात, विश्वविद्यालयों की स्थिति पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग 15मिनट तक चली, जिसमें राज्य के विश्वविद्यालयों की वर्तमान स्थिति और उनमें सुधार के लिए जरूरी नियुक्तियों और प्रशासनिक बदलावों पर गहन चर्चा हुई।विश्वविद्यालयों में दीर्घकालिक रिक्तियों और शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों चिंतित नजर आए। सूत्रों के अनुसार, चर्चा का ....

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग 15मिनट तक चली, जिसमें राज्य के विश्वविद्यालयों की वर्तमान स्थिति और उनमें सुधार के लिए जरूरी नियुक्तियों और प्रशासनिक बदलावों पर गहन चर्चा हुई।सूत्रों के अनुसार, चर्चा का फोकस विश्वविद्यालयों में कुलपति, परीक्षा नियंत्रक और शिक्षकों की नियुक्ति जैसे अहम मसलों पर रहा। राज्यपाल पहले भी विश्वविद्यालयों की स्थिति को लेकर सख्त रुख अपना चुके हैं।
गंगा पथ का निरीक्षण
हालांकि मुलाकात का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी समस्याएं थीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दौरान राजनीतिक हालात और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी गोपनीय बातचीत हुई।राजभवन से निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे जेपी गंगा पथ (Ganga Path)पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए निकल गए।बता दें कि यह परियोजना पटना की स्मार्ट सिटी और कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।