नौकरी की तलाश में पटना आए बंगाल के दंपती का सामान लेकर रेपिडो ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही जांच

राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नौकरी की तलाश में सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से आए एक दंपती के साथ रेपिडो ऑटो ड्राइवर ने धोखाधड़ी की और उनका कीमती सामान लेकर फरार हो गया।पीड़ित वहाब अली और उनकी पत्नी रूप जानू नेचा मंगलवार को खेतान मार्केट खरीदारी करने पहुंचे थे। खरीदारी के बाद लौटते समय उन्होंने रेपिडो एप से ऑटो बुक किया। इसी...

नौकरी की तलाश में पटना आए बंगाल के दंपती का सामान लेकर रेपिडो ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही जांच

राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नौकरी की तलाश में सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से आए एक दंपती के साथ रेपिडो ऑटो ड्राइवर ने धोखाधड़ी की और उनका कीमती सामान लेकर फरार हो गया।पीड़ित वहाब अली और उनकी पत्नी रूप जानू नेचा मंगलवार को खेतान मार्केट खरीदारी करने पहुंचे थे। खरीदारी के बाद लौटते समय उन्होंने रेपिडो एप से ऑटो बुक किया। इसी दौरान तेज बारिश हो रही थी और वहाब के मोबाइल पर बार-बार कॉल आ रहे थे। असहज स्थिति में उन्होंने कुछ देर के लिए अपना मोबाइल ड्राइवर को थमा दिया।ड्राइवर मौका देखते ही मोबाइल और ATM कार्ड सहित ऑटो लेकर फरार हो गया। पीड़ित दंपती के अनुसार, ATM कार्ड में करीब ₹10,000 की राशि थी।

ड्राइवर और कंपनी की पहचान
घटना के बाद पीड़ित एसके पुरी स्थित रेपिडो ऑफिस पहुंचे, जहाँ उन्हें जानकारी मिली कि ऑटो ड्राइवर का नाम अभिषेक राज है और उसके ऑटो के मालिक का नाम पप्पू सिंह है। बताया गया कि घटना के बाद से अभिषेक ने रेपिडो एप पर कोई राइड बुक नहीं की है।दंपती को हिंदी लिखने में परेशानी आ रही थी, ऐसे में पटना सिटी निवासी सूरज कुमार नाम के उनके दोस्त ने थाना में मदद की। सूरज ने शिकायत पत्र खुद लिखा, जिस पर दंपती ने हस्ताक्षर किए। इसके बाद शिकायत पीरबहोर थाने में दर्ज की गई।फिलहाल मोबाइल फोन और ATM कार्ड बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस ने ड्राइवर और ऑटो मालिक की तलाश शुरू कर दी है। रेपिडो एप के माध्यम से भी उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।