पश्चिम चंपारण: परिवहन विभाग में रिश्वतखोरी पर बड़ी कार्रवाई, दो MVI और क्लर्क पर FIR,निलंबन की सिफारिश
बिहार के परिवहन विभाग में जारी भ्रष्टाचार पर अब प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। रिश्वतखोरी में लिप्त पाए गए दो मोटरयान निरीक्षकों (MVI), एक लिपिक और चार दलालों के खिलाफ बेतिया नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही इन सरकारी अधिकारियों के निलंबन की सिफारिश भी कर दी गई है। हाल ही में एक वायरल ऑडियो सामने आया था जिसमें डीटीओ ऑफिस के कर्मियों..

बिहार के परिवहन विभाग में जारी भ्रष्टाचार पर अब प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। रिश्वतखोरी में लिप्त पाए गए दो मोटरयान निरीक्षकों (MVI), एक लिपिक और चार दलालों के खिलाफ बेतिया नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही इन सरकारी अधिकारियों के निलंबन की सिफारिश भी कर दी गई है। हाल ही में एक वायरल ऑडियो सामने आया था जिसमें डीटीओ ऑफिस के कर्मियों और दलालों के बीच रिश्वत की लेन-देन की बातचीत सामने आई थी। इस ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से त्रि-सदस्यीय जांच समिति का गठन किया।मामला पश्चिम चंपारण का है।
वायरल ऑडियो बना कार्रवाई की वजह
बता दें कि जिला पदाधिकारी (DM) धर्मेंद्र कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जिला परिवहन कार्यालय के तीन सरकारी पदाधिकारी/कर्मी और चार दलालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके साथ ही, सरकारी पदाधिकारी/कर्मियों के निलंबन और प्रपत्र 'क' गठित करने का भी आदेश दिया गया है। DM ने स्पष्ट कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल, जिला प्रशासन को हाल ही में मीडिया और अन्य माध्यमों से एक वायरल ऑडियो संज्ञान में आया था। इस ऑडियो में पश्चिम चंपारण स्थित परिवहन कार्यालय में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक पूजा कुमारी और अन्य कर्मियों द्वारा अनैतिक कृत्य किए जाने संबंधी बातचीत थी। DM धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया और वायरल ऑडियो की सत्यता जांचने के लिए एक त्रि-सदस्यीय समिति का गठन किया।
जांच में पुष्टि, FIR दर्ज
त्रि-सदस्यीय समिति ने जांचोपरांत पाया कि वायरल ऑडियो में दर्ज अवैध लेन-देन की बात प्रथम दृष्टया सत्य है। समिति ने इस पूरे मामले में पूजा कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, पश्चिम चंपारण जिला परिवहन कार्यालय, बेतिया, और जिला परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मियों की संलिप्तता की पुष्टि की। जांच रिपोर्ट के आधार पर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण, बेतिया ने निम्नलिखित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है: पूजा कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया। संतोष दास, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया (वर्तमान में परिवहन विभाग, बिहार में प्रतिनियुक्त)
DM का कड़ा संदेश
उसके अलावा संजय राव, तत्कालीन लिपिक, जिला परिवहन कार्यालय (वर्तमान में भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, बगहा में कार्यरत) इन पर भी कार्रवाई हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी कर्मी और पदाधिकारी अपने सौंपे गए दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी प्रकार की पुष्ट और साक्ष्य आधारित शिकायत मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई पश्चिमी चंपारण में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है।