कट्टे वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले – प्रधानमंत्री विज़न बताएं, हिसाब दें
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम चरण में पहुंच रहे हैं, सियासी हमले और भी तीखे होते जा रहे हैं। रविवार को आरा के मझौआ हवाई अड्डा परिसर में आयोजित एक विशाल जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार कयामुद्दीन अंसारी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।यह जनसभा खास इसलिए भी रही क्योंकि इसी मंच से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए....
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम चरण में पहुंच रहे हैं, सियासी हमले और भी तीखे होते जा रहे हैं। रविवार को आरा के मझौआ हवाई अड्डा परिसर में आयोजित एक विशाल जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार कयामुद्दीन अंसारी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।यह जनसभा खास इसलिए भी रही क्योंकि इसी मंच से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए थे, और अब उसी मंच से तेजस्वी यादव ने जवाबी हमला बोला।
तेजस्वी का पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि “तेजस्वी कट्टे के बल पर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं”, तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा जिसकी जैसी सोच होती है, वैसी ही भाषा निकलती है। हमने आज तक किसी प्रधानमंत्री को इतना गिरा हुआ बयान देते नहीं देखा। प्रधानमंत्री को काम की बात करनी चाहिए, विजन बताना चाहिए, हिसाब देना चाहिए — लेकिन वे बिहार आते हैं तो कट्टे की बात करते हैं।तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जब गुजरात जाते हैं तो वहां उद्योग-धंधे की बात करते हैं, लेकिन बिहार आते ही नकारात्मक बातें करने लगते हैं।
मंच पर माले, राजद और कांग्रेस के नेता एकजुट
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इस बार जनता बदलाव के मूड में हैं। आम जनता परेशान हो चुकी है। आज युवाओं में निराशा है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। पलायन हो रहा है। हमारी सराकर आएगी तो सब काम होगा।जनसभा में क्षेत्र के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।बता दें कि मंच पर माले, राजद और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही।













