आंख निकाल लेने वाली बयान के बाद सम्राट का पलटवार, ‘लालू एक पंजीकृत अपराधी, उनके बोलने से फर्क नहीं पड़ने वाला’

आंख निकाल लेने वाली बयान के बाद सम्राट का पलटवार, ‘लालू एक पंजीकृत अपराधी, उनके बोलने से फर्क नहीं पड़ने वाला’

PATNA : लालू प्रसाद यादव ने आज एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए बयान दिया कि, ‘संविधान बदलने वालों की आंख निकाल लेगी जनता’. इस बयान के बाद बिहार के राजनीति में हलचल पैदा हो गई. इस बयान पर पलटवार करते हुए, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू यादव एक पंजीकृत अपराधी है उनके बोलने से फर्क नहीं पड़ने वाला है.

सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, लालू प्रसाद 10 साल के बाद जगह है क्या? लालू प्रसाद को पता नहीं है कि, केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 10 साल हो गए हैं. अभी तक संविधान नहीं बदला है. लालू प्रसाद क्यों प्रोपेगेंडा चला रहे हैं? वे तो पंजीकृत अपराधी है उनसे बिहार में क्या फर्क पड़ने वाला है.

 

इतना ही नहीं, सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद को इस बात का एहसास दिलाने की भी बात कही की. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 10 साल हो गए हैं. देश में गरीबों को आरक्षण मिल रहा है. दलित, पिछड़ा,अति पिछड़ा और आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया जा रहा है. आदिवासी बहने देश की राष्ट्रपति बन रही है. लालू प्रसाद को इसी बात की पीड़ा हो रही है कि, उन लोगों को वोट नहीं मिल रहा है. इस बार उनका खाता भी नहीं खुलने जा रहा .है इसलिए संविधान बबदलने की बात कह रहे हैं. भाजपा ने देश के संविधान को बचाने का काम किया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU