पटना के पारस हॉस्पिटल पर CGHS ने की बड़ी कार्रवाई, पैनल से 6 महीने के लिए किया बाहर
PATNA : पटना के अमीरों वाला अस्पताल पारस हॉस्पिटल जो पटना के बाली रोड में स्थित है. जहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और अफसर सभी इलाज कराते हैं, लेकिन पारस हॉस्पिटल कई बार विवादों में भी रहा है. हाल ही में फर्जी डिग्री लेकर 3 साल से पारस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर का खुलासा सीबीआई ने किया था. अब नया विवाद फिर से पारस हॉस्पिटल पर शुरू हो गया है. इस बार CGHS ने बड़ी कार्रवाई की है. इलाज में लापरवाही की वजह से ये एक्शन लिया गया है. केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के अपर निदेशक कार्यालय ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.
आपको बता दें कि, CGHS के अंतर्गत पेंशन कर्मी और उनके परिवार के सदस्य और केंद्रीय कर्मचारी आते हैं. CGHS पटना के अपर निदेशक ठाकुर अभय कुमार सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने CGHS के पैनल से पारस हॉस्पिटल को 6 महीने के लिए बाहर कर दिया है. अब अगले 6 महीने तक केंद्र सरकार की योजना के तहत पारस में मरीजों का इलाज नहीं होगा.
वही विभाग के द्वारा ये आदेश दिया गया है कि, इस योजना के तहत पारस में इलाज के लिए एडमिट सभी मरीजों को एक सप्ताह के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाए. वही, सात दिन चले इलाज के बाद प्रस्तुत किया जाए, ताकि इसकी जांच हो सके.
REPORT - KUMAR DEVANSHU