लालू ने कहा - ‘संविधान बदलने वालों की आंख निकाल लेगी जनता’,  घबराहट में बीजेपी 400 पार का दावा कर रहे

लालू ने कहा - ‘संविधान बदलने वालों की आंख निकाल लेगी जनता’,  घबराहट में बीजेपी 400 पार का दावा कर रहे

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज बीजेपी के ऊपर बड़ा अटैक किया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी हार के डर से घबराहट में है और इसी घबराहट में बीजेपी के नेता 400 पर का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, संविधान को बदलने की कोशिश करने वालों की जनता आंख निकाल लेगी. आज एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए, लालू प्रसाद ने बीजेपी और एनडीए के लोगों पर डरे और घबराहट होने की बात कही है.

 

उन्होंने कहा कि, वो लोग मान बैठे हैं की इस बार चुनाव हार रहे हैं. ये लोग 400 पार की बात कर रहे हैं. वो घबराहट में बोल रहे हैं. लोगों की हिम्मत तोड़ने के लिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि, भाजपा के नेता खुलेआम बोल रहे हैं की वे संविधान को बदल देंगे, लेकिन इन लोगों को पता नहीं कि, ये बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान है. किसी ऐरे-गैरे का बनाया हुआ नहीं है, जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा. देश की गरीब, पिछड़ी और दलित जनता इन लोगों का आंख निकाल लेगी. खबरदार, जो इस तरह का साहस किया तो, देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

ये लोग देश में अपना शासन चलाना चाहते हैं और तानाशाह ही लाना चाहते हैं. संविधान को बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है. लोकतंत्र को बदलने का मतलब है कि, ये लोग देश में जनतंत्र कायम नहीं होने देना चाहते. लोकतंत्र को खत्म कर ये तानाशाही की तरफ जा रहे हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU