विधानसभा में ग्रीन टीशर्ट में नजर आए आरजेडी के सभी विधायक, आरक्षण सीमा को कोर्ट से रद्द करवाने का आरोप
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 16वां दिन काफी हंगामेदार रहा। आरजेडी के विधायक ग्रीन कलर की टीशर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। टीशर्ट पर लिखा हुआ था , “तेजस्वी सरकार के समय बिहार में बढ़ी 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करो” एक और लाइन लिखी था , “आरक्षण चोर BJP-NDA जवाब दो। ”इतना ही नहीं ग्रीन कलर की टीशर्ट पहने सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी भी की।

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 16वां दिन काफी हंगामेदार रहा। आरजेडी के विधायक ग्रीन कलर की टीशर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। टीशर्ट पर लिखा हुआ था , “तेजस्वी सरकार के समय बिहार में बढ़ी 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करो” एक और लाइन लिखी था , “आरक्षण चोर BJP-NDA जवाब दो। ”इतना ही नहीं ग्रीन कलर की टीशर्ट पहने सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी भी की। विपक्ष के सभी विधायक आरक्षण के बढ़े दायरे को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही राजद विधायकों ने विधानसभा परिसर में मार्च भी किया।
बढ़ाई गई आरक्षण सीमा को कोर्ट से रद्द करवाने का आरोप
इस दौरान राजद विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर साजिश के तहत बढ़ाई गई आरक्षण सीमा को कोर्ट से रद्द करवाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जातिय गणना करवाया और राज्य में आबादी के हिसाब से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाया।इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ चले गए और आरक्षण की बढाई गई सीमा को कोर्ट में चुनौती दे कर समाप्त करवा दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव शुरू से ही बढ़े हुए आरक्षण सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार आरक्षण सीमा को लागू नहीं कर रही।