नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा, NDA विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नई सरकार गठन की तैयारी तेज,पटना जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

बिहार की राजनीति में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच बुधवार शाम नीतीश कुमार ने एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर राज्यपाल ने पहले उन्हें चुनाव में जीत और विधायक दल का नेता बनाए जाने पर बधाई दी, जिसके बाद उनका............

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा, NDA विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नई सरकार गठन की तैयारी तेज,पटना जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

‎बिहार की राजनीति में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच बुधवार शाम नीतीश कुमार ने एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर राज्यपाल ने पहले उन्हें चुनाव में जीत और विधायक दल का नेता बनाए जाने पर बधाई दी, जिसके बाद उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया।

‎कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में करेंगे काम
‎राज्यपाल ने इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार को निर्देश दिया कि नई सरकार के गठन तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियाँ निभाते रहें। इसी के साथ राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है।‎एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में मुलाकात के दौरान उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए NDA के सभी विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी। इस दौरान एनडीए के प्रमुख सहयोगी दलों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहे।

‎विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए नेता
‎बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई एनडीए की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी।इससे पहले भाजपा और जदयू ने अपने-अपने विधायक दल की अलग-अलग बैठकें की थीं।भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप-नेता चुना।जदयू ने नीतीश कुमार को विधायकों का नेता चुना।एनडीए की एकमत सहमति के साथ अब गुरुवार को नई सरकार के शपथ ग्रहण का रास्ता साफ हो गया

 बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 202 सीटें जीतने में सफलता हासिल की है। बीजेपी 89,तो वहीं नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के खाते में 85 सीटें आई।इसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) ने 19,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 और आरएलएम को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है। दूसरी तरफ महागठबंधन को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और 35 सीटों पर ही सिमट गया।

 पटना जंक्शन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है
वहीं कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना जंक्शन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।प्लेटफॉर्म, परिसर और आस पास के होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। RFP और GRP अपने स्तर से डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड की टीम के साथ तलाशी ले रही है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पास भी चेक किया जा रहा है।
इतना ही नहीं सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। आने जाने वाली ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति पर भी नजर है। प्लेटफॉर्म, परिसर, परिसर के अंदर हनुमान मंदिर, होस्टल, मुसाफिरखाना की सघन तलाशी ली जा रही है। जानकारी के लिे बता दें कि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। पटना के गांधी मैदान में गुरुवार (20 नवंबर) को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।