चुनाव से पहले अप्रैल में एक बार फिर बिहार आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में पटना आ रहे हैं, जहां वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास और कई अन्य विकास परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे।

चुनाव से पहले अप्रैल में एक बार फिर बिहार आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का करेंगे उद्घाटन
PM MODI- SAMRAT CHAUDHARI

पांच साल बाद बिहार में एक बार फिर से चुनावी रणभेरी बजने वाली है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में बिहार आएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम के बिहार दौरे के बारे में जानकारी दी। 

पटना को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है

बता दें कि  राजधानी पटना को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में पटना आ रहे हैं, जहां वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास और कई अन्य विकास परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे। 

एनडीए के लिए बिहार हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है

पीएम के दौरे की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बिहार आने की अपील की गई है, वे अप्रैल में आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पटना और बिहटा एयरपोर्ट के अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम बिहार के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, एनडीए के लिए बिहार हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 2027 तक 4 घंटे में लोग पटना आ सकेंगे। इस अवधि तक 50 लाख लोगों को सेट करने की तैयारी है। इसमें 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार दिए जाएंगे।

पीएम मोदी बिहार के भागलपुर आए थे

गौरतलब हो कि इस साल फरवरी महीने में भी पीएम मोदी बिहार के भागलपुर आए थे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया।