दो EPIC ID का खेल!,तेजस्वी यादव ने JDU MLC दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी को SIR पर घेरा

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान  को लेकर बिहार सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद दिनेश सिंह तथा उनकी पत्नी, वैशाली की सांसद वीणा देवी पर आरोपों की बौछार कर दी है। तेजस्वी यादव का दावा है कि दिनेश सिंह के पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र (EPIC ID) हैं — REM0933267....

दो EPIC ID का खेल!,तेजस्वी यादव ने JDU MLC दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी को SIR पर घेरा

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान  को लेकर बिहार सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद दिनेश सिंह तथा उनकी पत्नी, वैशाली की सांसद वीणा देवी पर आरोपों की बौछार कर दी है। तेजस्वी यादव का दावा है कि दिनेश सिंह के पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र (EPIC ID) हैं — REM0933267 और UTO1134527। ये दोनों ID अलग-अलग जिलों, अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से जारी हुए हैं।

दो फॉर्म, दो हस्ताक्षर, दो वोट का आरोप
तेजस्वी यादव  के मुताबिक, विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के दौरान दिनेश सिंह ने दो अलग-अलग गणना फॉर्म भरे और उन पर अलग-अलग हस्ताक्षर किए। आरोप है कि चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारियों ने इन फॉर्म पर प्रमाणित भी किया कि हस्ताक्षर स्वयं MLC ने किए हैं। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि नई ड्राफ्ट मतदाता सूची में दिनेश सिंह के दोनों EPIC ID दर्ज हैं, जिससे वे दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कर सकते हैं। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री के खास होने के कारण चुनाव आयोग ने इन्हें दो वोट बनाने की अनुमति दी?

चुनाव आयोग से तीन सीधे सवाल
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि दिनेश सिंह की पत्नी, वैशाली की सांसद वीणा देवी के पास भी दो अलग-अलग EPIC ID और दो अलग-अलग वोट हैं। यह स्पष्ट चुनावी धांधली है और यह NDA को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि क्या आयोग SIR के दौरान की गई गड़बड़ियों को स्वीकार करेगा? क्या दिनेश सिंह को दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से नोटिस भेजे जाएंगे? क्या यह मामला निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं है?