विधानसभा अध्यक्ष से मिलने जाएंगी रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी,पुलिस पर आधी रात को घर में घुस धमकाने का आरोप, धरने की चेतावनी
राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी राजधानी पटना में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात करने जा रही हैं। रिंकू देवी का आरोप है कि बीती रात पुलिस ने बिना सूचना के उनके आवास पर दबिश दी और परिवार को डराने की कोशिश की। अगर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात नहीं होती है तो वो उनके सरकारी आवास के सामने धरना भी ....

राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी राजधानी पटना में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात करने जा रही हैं। रिंकू देवी का आरोप है कि बीती रात पुलिस ने बिना सूचना के उनके आवास पर दबिश दी और परिवार को डराने की कोशिश की। अगर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात नहीं होती है तो वो उनके सरकारी आवास के सामने धरना भी दे सकती हैं।
लगातार अनशन की वजह से बिगड़ी तबियत
दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव वर्तमान में भागलपुर कैंप जेल में बंद हैं। वे पिछले कुछ दिनों से अनशन पर थे, जिसके कारण उनकी बीपी और शुगर का स्तर काफी गिर गया। सोमवार शाम उन्हें JLNMCH, भागलपुर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी और डॉ. रवि आनंद की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक, रीतलाल यादव को पूर्व से कोई BP या शुगर की बीमारी नहीं थी, लेकिन लगातार अनशन की वजह से उनकी सेहत बिगड़ गई।
डॉक्टर रवि आनंद ने बताया-
वहीं डॉक्टर रवि आनंद ने बताया-मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से भी ओपिनियन लेने का हमने सोचा। सभी प्रक्रिया एक-दो दिनों में खत्म हो जाएगी। मैंने विधायक से कहा कि अनशन करने से आवाज उठती नहीं है, दब जाती है। पहले से उन्हें बुलेट इंजरी भी थी। इसलिए एक्स-रे किया गया है। उनका बीपी अभी नॉर्मल है। शुगर 130-140 है। विधायक के 2 दिन में डिस्चार्ज होने की संभावना है।
पत्नी बोलीं- जेल में जान से मारने की साजिश
उधर, उनकी पत्नी रिंकू देवी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि उनके पति को जेल में मारने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा-विधायक को जेल के अंदर मारने की साजिश हुई है। वो अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उनको सेल में रखा गया था। विधायक को इस तरह से टॉर्चर करना अलाउड नहीं है। पूरे परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है। परिवार को मारने की साजिश हो रही है।
दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था
गौरतलब हो कि रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था।विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। इस संबंध में खगौल थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई थी।करीब दो महीने पहले सुरक्षा दृष्टिकोण से राजद विधायक को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था। रीतलाल यादव को हाई सिक्योरिटी वाले तृतीय खंड के T-सेल में रखा गया है।