सब लोग बधाई और धन्यवाद देगा, मामा सुभाष यादव का बड़ा बयान,कहा- बिहार की जनता और मीडिया को बताएं कि सच्चाई क्या है

लालू परिवार में तेज प्रताप यादव और उनकी प्रेम कहानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं अनुष्का यादव को लेकर विवादों में आए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इन दिनों गायब हैं। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद ना तो उन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया दी ना वे मीडिया के सामने आए। वहीं अब तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव ने ..

सब लोग बधाई और धन्यवाद देगा, मामा सुभाष यादव का बड़ा बयान,कहा-  बिहार की जनता और मीडिया को बताएं कि सच्चाई क्या है

लालू परिवार में तेज प्रताप यादव और उनकी प्रेम कहानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं अनुष्का यादव को लेकर विवादों में आए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इन दिनों गायब हैं। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद ना तो उन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया दी ना वे मीडिया के सामने आए। वहीं अब तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव ने उन्हें  सामने आने के लिए कहा है। फोटो को लेकर सच्चाई बताने को कहा है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या तेज प्रताप यादव अपने मामा के कहने पर  सामने आएंगे?

सब लोग बधाई और धन्यवाद देगा-सुभाष यादव

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी के भाई सुभाष यादव ने कहा, "जो भी प्रकरण आया, जो भी तस्वीर आई, तो तेज प्रताप सामने आकर बोलें कि ये फोटो गलत है। जब फोटो गलत है तो इस पर चर्चा ही क्या करना, सही है तो उस पर भी चर्चा नहीं होगी। सब लोग बधाई और धन्यवाद देगा। हम यही कहेंगे तेज प्रताप को कि सामने आएं, बिहार की जनता और मीडिया को बताएं कि सच्चाई क्या है।" 

जो सही बात है वो अपना बताएं-सुभाष यादव

वहीं सुभाष यादव ने  मीडिया से बातचीत में भांजे तेज प्रताप यादव को लेकर कहा कि जब तक वो सामने नहीं आते हैं हर कोई उल्टा-सीधा बोलते रहेगा..कहते रहेगा.. सुनता रहेगा.. जो सही बात है वो अपना बताएं। इस सवाल पर कि तेज प्रताप मौन हैं। इस पर सुभाष यादव ने कहा कि मौन क्या होंगे, कहीं होंगे, कहीं बाहर गए होंगे इसलिए उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, लेकिन उपलब्ध होना चाहिए। 

हमारे साथ अन्याय हुआ या सही हुआ-सुभाष यादव

सुभाष यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव को बिहार की जनता को और मीडिया को बताना चाहिए कि हमारे साथ अन्याय हुआ या सही हुआ। वहीं मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में आगे मामा सुभाष यादव ने कहा कि लालू यादव ने तेजस्वी को ज्यादा जिम्मेदारी दे दी तो वो ज्यादा बुद्धिमान हो गए, तेज प्रताप को कम दिया तो वो कम बुद्धिमान हैं। 

तेज प्रताप का समर्थन नहीं किया

गौरतलब है कि, तेजस्वी यादव ने इस मामले में तेज प्रताप का समर्थन नहीं किया, और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के फैसले का समर्थन किया। मगर सुभाष यादव का मानना है कि तेज प्रताप बड़े बेटे हैं, इसलिए उन्हें खुलकर अपनी बात कहनी चाहिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि तेज प्रताप की गलती सिद्ध न होने तक उनका समर्थन जारी रहेगा। बता दें कि इस पूरे विवाद में तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय और दूसरी ओर अनुष्का के भाई आकाश यादव ने मीडिया से अपनी बात रख दी है।