जो सिंदूर मिटाने निकले थे..उन्हें मिट्टी में मिलाया, बीजेपी ने पीएम मोदी के स्वागत में पटना में लगाया ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा पोस्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरूवार यानी 29 मई को आ रहे हैं। पीएम मोदी गुरुवार की शाम राजधानी पटना पहुंच रहे हैं। पीएम सबसे पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद बाद पीएम मोदी पटना में रोड शो करते हुए बिहार भाजपा के दफ्तर पहुंचेंगे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत होगा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरूवार यानी 29 मई को आ रहे हैं। पीएम मोदी गुरुवार की शाम राजधानी पटना पहुंच रहे हैं। पीएम सबसे पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद बाद पीएम मोदी पटना में रोड शो करते हुए बिहार भाजपा के दफ्तर पहुंचेंगे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत होगा, जिसके लिए बीजेपी ने 32 जगहों पर मंच भी बनवाया है।
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा पोस्टर लगाया
वहीं दूसरे तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिन के बिहार दौरे से पहले बीजेपी ने स्वागत में पटना में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा पोस्टर लगाया है। दो तरह के पोस्टर भाजपा दफ्तर पर लगे हैं। एक पोस्टर में नारा है- ना देश झुकेगा, ना बिहार का विकास रुकेगा। दूसरे पोस्टर में लिखा है- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। दरअसल पीएम के स्वागत में लगे पोस्टरों में उस बयान पर भारतीय सेना के अमल की झलक दिख रही है। जिसने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर अन्य आतंकी ठिकानों पर तगड़ी चोट की है।
पीएम रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी गुरूवार को बीजेपी दफ्तर में पार्टी के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मजबूत बूथ पर एक बैठक के बाद राजभवन जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी की शुक्रवार को रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा है, जहां से वो शाहाबाद इलाके में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। ये वो इलाका है, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और एनडीए के दूसरे दलों को झटका लगा था। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के अगले दौरे की तारीख भी बता दी है। मोदी 20 जून को फिर बिहार आएंगे।
पीएम 24 अप्रैल को मधुबनी आए थे
गौरतलब हो कि इससे पहले पीएम 24 अप्रैल को मधुबनी आए थे और वहीं से ऐलान किया था कि आतंकियों और पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने मधुबनी की सभा में हिन्दी और अंग्रेजी में दुनिया के देशों और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।