बापे पूत पराते घोड़ा..,- मांझी का तेजस्वी पर हमला, कहा -बिहार ने लालू-राबड़ी का राज देख लिया है
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। प्रचार का आखिरी हफ्ता बचा है और अब नेताओं के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है।सत्ता पक्ष और...
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। प्रचार का आखिरी हफ्ता बचा है और अब नेताओं के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है।सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं।इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।
“बिहार लालू-राबड़ी का राज देख चुका है”-मांझी
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि“बिहार की जनता लालू यादव और राबड़ी देवी का राज देख चुकी है। अब उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उसी रास्ते पर चलेंगे — यह बिहार की जनता भली-भांति जानती है।मांझी ने मगही की एक कहावत का हवाला देते हुए तेजस्वी पर व्यंग्य किया - “बापे पूत पराते घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़ा-थोड़ा।”
उन्होंने कहा कि तेजस्वी के माता-पिता के समय बिहार जंगलराज और आतंकराज से कांपता था।उस दौर में न विकास था, न कानून का डर। “तेजस्वी अपने पिता के कदमों पर चल रहे हैं, जनता अब भ्रमित नहीं होगी,” -
जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं
मांझी ने आगे महागठबंधन के नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा “जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं। जो खुद को जननायक कह रहे हैं, वे कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रहे हैं। जननायक की उपाधि जनता देती है, खुद नहीं ली जाती।”उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे बयान अति पिछड़ा समाज के सम्मान पर चोट हैं और राजनीतिक स्वार्थ के लिए “जननायक” शब्द का दुरुपयोग किया जा रहा है।













