महनार में तेज प्रताप यादव को झेलना पड़ा भारी विरोध, ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारों से गूंजा मैदान

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप

महनार में तेज प्रताप यादव को झेलना पड़ा भारी विरोध, ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारों से गूंजा मैदान

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। तेज प्रताप यादव यहां जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा समाप्त होते ही उनके काफिले पर कथित रूप से RJD समर्थकों ने पत्थरबाजी की और ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ तथा ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे।

‎तेजस्वी यादव जिंदाबाद

‎सूत्रो कि माने तो, जैसे ही तेज प्रताप यादव सभा स्थल से बाहर निकले, नारेबाजी तेज हो गई और विरोध कर रहे समर्थकों ने उनके काफिले को घेर लिया। RJD समर्थकों ने 'तेजस्वी यादव जिंदाबाद' और 'लालटेन छाप जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

‎जय सिंह राठौर ने RJD उम्मीदवार पर लगाया साजिश का आरोप

‎JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर RJD के अधिकृत प्रत्याशी रविंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।राठौर ने कहा “यह सब रविंद्र सिंह की साजिश है। दो-चार गुंडों को पैसे देकर इस तरह की हरकत करवाई जा रही है ताकि तेज प्रताप यादव के प्रचार अभियान को रोका जा सके। लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”

‎लालू परिवार का ‘घरेलू संग्राम’ फिर सुर्खियों में

‎बता दें कि महनार की यह घटना एक बार फिर लालू परिवार के अंदरूनी मतभेदों को उजागर करती दिख रही है। तेज प्रताप यादव लगातार पार्टी लाइन से हटकर अपने समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, जिससे उनके छोटे भाई और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के लिए असहज स्थिति बन रही है।

‎राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महनार की यह झड़प तेजस्वी–तेज प्रताप के बीच चल रहे तनाव को और गहरा सकती है। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है ।