बिहार में चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का असर, 25 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ (Montha) का असर गुरुवार को बिहार में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। राज्य के औरंगाबाद, बक्सर और भागलपुर में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं राजधानी पटना....
चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ (Montha) का असर गुरुवार को बिहार में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। राज्य के औरंगाबाद, बक्सर और भागलपुर में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं राजधानी पटना में रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
25 जिलों में यलो अलर्ट, आकाशीय बिजली का खतरा
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आज 25 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।बारिश के दौरान हवा की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।
तापमान में गिरावट, ठंड ने दी दस्तक
बता दें कि लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते दिन का तापमान घटकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जिसके बाद पूरे राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा और ठंड बढ़ने की संभावना है
तीन दिनों तक बारिश का अनुमान
विभाग के अनुसार, 1 नवंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम सक्रिय रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे आसमान साफ होगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि बिजली गिरने की स्थिति में खुले स्थानों में न जाएं और पेड़ों या खंभों के नीचे खड़े होने से बचें।
बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा, रोहतास, कैमूर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हवा के साथ बिजली भी चमकेगी
अधिकांश जिलों में तेज हवा के साथ बिजली भी चमकेगी
30 अक्टूबर को वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और शिवहर जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश जिलों में बिजली चमकने और तेज हवा चलने की स्थिति बनी रहेगी।
वज्रपात और तेज हवा
वहीं 31 अक्टूबर अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा और मधेपुरा जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। अधिकांश जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलेगी।













