तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और पोस्ट को लेकर दी सफाई, कहा-मेरा FB अकाउंट हैक कर बदनाम किया गया

बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रह चुके तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से शनिवार की शाम एक पोस्ट किया गया। जिसमें उनके 12 साल से प्रेम संबंध होने का खुलासा था। पोस्ट के जरिए बताया गया था कि वे( तेजप्रताप) 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं। तेज प्रताप के इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की गयी थी। सोशल मीडिया पर यह..

तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और पोस्ट को लेकर दी सफाई, कहा-मेरा FB अकाउंट हैक कर बदनाम किया गया
TEJ PRATAP YADAV

बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रह चुके तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से शनिवार की शाम एक पोस्ट किया गया। जिसमें उनके 12 साल से प्रेम संबंध होने का खुलासा था। पोस्ट के जरिए बताया गया था कि वे( तेजप्रताप) 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं। तेज प्रताप के इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की गयी थी। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गयी। दूसरी ओर, पोस्ट के पांच घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने अकाउंट के हैक हो जाने की जानकारी देते हुए पुराना पोस्ट डिलिट कर दिया।

किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें-तेजप्रताप

बता दें कि तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और एक विवादित पोस्ट को लेकर रात करीब 11 बजे सफाई दी है। उन्होंने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर उनके नाम से भ्रामक पोस्ट की गयी और उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर प्रसारित किया गया है। तेजप्रताप ने बयान जारी कर कहा कि मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया गया है। मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मैं अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

तेजप्रताप ने पोस्ट किया शेयर

बता दें कि तेजप्रताप के फेसबुक के ब्लूटिक वाले अकाउंट से पोस्ट को पब्लिक करते हुए लिखा गया कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से यह बात आप लोगों से कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बात समझेंगे। 

तेजप्रताप यादव के तलाक का मामला कोर्ट में है

गौरतलब हो कि तेज प्रताप के पोस्ट का यह मामला ऐसे वक्त में आया है, जब राज्य की राजनीति चुनावों की ओर बढ़ रही है।बता दें कि  समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधान सभा से विधायक हैं। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि तेजप्रताप यादव के तलाक का मामला कोर्ट में है। उनकी शादी पूर्व CM दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से मई 2018 में हुई है।