मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी का हमला-RJD-कांग्रेस की पहचान है कट्टा, क्रूरता, कुशासन और करप्शन

‎बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक छह दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। ‎अपने करीब 52 मिनट....

मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी का हमला-RJD-कांग्रेस की पहचान है कट्टा, क्रूरता, कुशासन और करप्शन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक छह दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा।‎अपने करीब 52 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने जंगलराज, भ्रष्टाचार और कुशासन को लेकर विपक्ष को घेरा।

‎“छठी मइया का अपमान वोट की राजनीति नहीं, आस्था पर प्रहार है”

‎पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की दिशा में काम कर रही है।उन्होंने कहा “एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा है,

‎वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और राजद छठी मइया का अपमान कर रहे हैं।क्या वोट पाने के लिए कोई मां का अपमान कर सकता है क्या?बिहार और देश की जनता ये अपमान कभी नहीं भूलेगी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।”

‎ जंगलराज की याद दिलाई 

‎राजद शासनकाल को याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस दौर में अपहरण, हत्या और भय का माहौल था।

‎उन्होंने कहा “RJD और कांग्रेस वालों की पहचान सिर्फ पांच चीज़ों से है ,कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन।यही जंगलराज की पहचान थी, और बिहार को फिर उसी अंधेरे में नहीं जाना चाहिए।

‎ “विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी”

‎प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब बिहार विकसित होगा।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को केवल विश्वासघात और पिछड़ेपन की ओर धकेला है ।“इन लोगों ने वर्षों तक बिहार पर राज किया, लेकिन जनता के विकास की जगह परिवार के विकास पर ध्यान दिया। अब बिहार की जनता तय कर चुकी है कि वो विकास की राजनीति चुनेगी।”

‎ अब छपरा में करेंगे जनसभा

‎मुजफ्फरपुर की सभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी छपरा के लिए रवाना हो गए।वे यहां नगर थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

‎छपरा में पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रहेंगे और वो 12 विधानसभा के प्रत्याशियों के सपोर्ट में सभा करेंगे।