तेज प्रताप यादव ने किया 'VVIP'पार्टी से गठबंधन, बोले -मुकेश सहनी बहरूपिया

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ देते हुए वीवीआईपी (VVIP) पार्टी के साथ  मंगलवार को पटना में गठबंधन किया है। विकास वंचित इंसान पार्टी से  हाथ मिलाने के  बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि आज कई पार्टियां हमारे साथ जुड़ रहीं है। काफी चुनौती है, हम किसी के ऊपर टिप्पणी नहीं करना चाहते...

तेज प्रताप यादव ने किया 'VVIP'पार्टी से गठबंधन, बोले -मुकेश सहनी बहरूपिया

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ देते हुए वीवीआईपी (VVIP) पार्टी के साथ  मंगलवार को पटना में गठबंधन किया है। विकास वंचित इंसान पार्टी से  हाथ मिलाने के  बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि आज कई पार्टियां हमारे साथ जुड़ रहीं है। काफी चुनौती है, हम किसी के ऊपर टिप्पणी नहीं करना चाहते।

आज से नई पारी खेलने जा रहे हैं
तेजप्रताप यादव ने कहा, एक जनप्रतिनिधि को धरातल से जुड़कर जनता के सुख दुख में साथ होकर दायित्व निभाना चाहिए। वैसे ही हम आगे बढ़ रहे। हमने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका है। आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे, बहुत दुश्मन लोगों को लगेगा कि हम आगे बढ़ रहे।मुझे विश्वाश है कि हम आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी समाज को एक साथ रखेंगे। आज से नई पारी खेलने जा रहे है। सब से हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारी ताकत तोड़ने कई लोग लगेंगे।तेजप्रताप ने अपने दल से राजद, कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी जुड़ने का आमंत्रण किया हैं।

तेजस्वी महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे
बता दें कि तेजप्रताप यादव ने मुकेश सहनी की पार्टी को बहरूपिया पार्टी बताया।वहीं जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव अगर महुआ से चुनाव लड़ें तो आप क्या करेंगे? इस पर तेजप्रताप बोले कि तेजस्वी महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। तेजस्वी को हम शुरू से आशीर्वाद दे रहे हैं, कि तेजस्वी आगे बढ़ें। तेजप्रताप बोले मुझे पद और लोभ नहीं चाहिए। यादव और मुसलमान को हम एक साथ लेकर चलेंगे। 

महुआ की स्थिति क्या थी, मैंने बदला है
वहीं तेजप्रताप मुकेश रौशन पर बोले कि मैनें अमानत के तौर पर महुआ मुकेश रौशन को दिया था। अगर वो महुआ सीट के लिए रो रहे तो हम उनको झुनझुना पकड़ा रहे। महुआ की स्थिति क्या थी, मैंने बदला है।हमने कहा है कि हम निर्दलीय लड़ेंगे, लेकिन लोगों ने हमारा समर्थन दिया है। हम जयचंदों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते।