बिहार के 2 मास्टर साहब हो गए प्रेग्नेंट!, खबर जानकार हो जाएंगे हैरान?

बिहार के 2 मास्टर साहब हो गए प्रेग्नेंट!, खबर जानकार हो जाएंगे हैरान?

JAMUI : बिहार के शिक्षा विभाग और शिक्षक के कई कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. जिसकी वजह से बिहार के शिक्षा विभाग का जग हंसाई होते ही रहती है. इसी तर्ज पर बिहार के शिक्षा विभाग पर जग हंसाई का चार चाँद लगा देने वाली खबर अभी सामने आ रही है. बिहार में पुरुष शिक्षकों को प्रेग्नेंट लीव दिया जा रहा है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ऐसा एक नहीं दो खबर है.

 

पहली खबर बिहार के वैशाली से सामने आई जहां एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दिया गया अभी यह मामला शांति नहीं हुआ था कि अब बिहार के जमुई से एक पुरुष शिक्षक को फिर से मैटरनिटी लीव (मातृ अवकाश ) दिया गया है. दरअसल, जमुई में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेडिकल लीव की जगह मैटरनिटी लीव देकर यह कारनामा किया है. सोनो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ढोंढरी के शिक्षक मो. जहीर ने मेडिकल लीव का आवेदन प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर रजक को दिया था. स्कूल के प्रभारी ने आवेदन को अग्रसारित कर शिक्षा विभाग जमुई को भेज दिया.

जिसके बाद शिक्षा विभाग ने मो. जहीर को मेडिकल लीव के बजाय मैटरनिटी लीव अप्रूव कर दिया है. आवेदन और मैटरनिटी लीव की कॉपी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. वही, जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी इसे मानवीय भूल करार दे रहे है लेकिन इस वाक्ये को लेकर शिक्षक और शिक्षा विभाग हंसी के पात्र जरूर बन गए हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU