रोहतास पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर ट्रक लूटकांड का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार 

रोहतास पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर ट्रक लूटकांड का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार 

ROHTAS : ऐसे तो बिहार की पुलिस लेटलतीफी के लिए जानी जाती है लेकिन रोहतास की पुलिस ने इसको झूठ साबित किया है. दरअसल रोहतास में एक 18 चक्का ट्रक की लूट हुई थी. जिसको रोहतास की पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. डालमियानगर पुलिस के पास एक आवेदन आया था. जिसमें बताया गया था कि 22 दिसंबर को एक ट्रक की लूट हुई है.

 

इसकी पुष्टि करते हुए SDPO स्वीटी सिंह ने बताया कि डालमियानगर थानान्तर्गत ट्रक, लूटकांड का सफल उद्भदन एवं लूटा गया ट्रक बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर नवाब खान ने डालमियानगर थाना में आवेदन दिया था कि वह टी०जी० कम्पनी का ट्रक-18 चक्का जिसका रजि०नं०- HR385AG8849 है. वह हरियाणा से स्टील लेकर टाटा, जमशेदपुर जा रहा था. इसी बीच इलाहाबाद पहुंचने पर कंपनी के ही एक ट्रक चालक भारत सिंह उर्फ मोहित ने उसे बोला कि मुझे सासाराम छोड़ते हुए चले जाना.

 

ड्राइवर नवाब खान ने भारत सिंह को गाड़ी में बैठा लिया. जैसे ही 22 दिसंबर को ट्रक आईटीआई डालमियानगर के पास पहुंची तो भारत सिंह ने गाड़ी रोकने को ड्राइवर को कहा. ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी रोकी वैसे ही तीन-चार और लुटेरे वहां आ गए और ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद ड्राइवर डर से गाड़ी छोड़कर भाग गया. बाद में भारत सिंह उस गाड़ी को लेकर फरार हो गया.

 

आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने पुलिस कार्रवाई करते हुए, आरोपी भारत सिंह को हिरासत में ले लिया और लूट गया ट्रक भी बरामद कर लिया, पुलिस ने बताया कि इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जिस तरीके से रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है. वह कहीं ना कहीं यह जरूर साबित कर रहा है कि पुलिस अगर सच में चाहे तो अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU