पूर्णिया में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, देवर साथ मिलकर महिला ने अपनी दो मासूम बच्ची को मार डाला, साक्ष छुपाने के लिए भांजे का भी किया कत्ल
PURNEA : ऐसे तो अपराध कई मायनों में किया जाता है. कुछ लोग शौकिया अपराध करते हैं, कुछ लोग पैसे के अभाव में अपराध करते हैं और कुछ लोगों का स्वभाव ही अपराधिक प्रवृत्ति का होता है लेकिन गंदा काम करने के लिए भी लोग खौफनाक अपराधी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. जी हां, बिहार के पूर्णिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने प्रेमी देवर के साथ संबंध बना रही थी. जिसको उसके भांजा ने देख लिया, फिर उस महिला और प्रेमी देवर ने मिलकर रच डाली एक खौफनाक वारदात को.
महिला और उसका प्रेमी देवर ने प्लान करके सबसे पहले अपने भांजे की हत्या की बाद में साक्ष छुपाने और इसकी असलियत सामने ना आए उसके लिए अपने दो मासूम बेटियों की भी हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हर कोई यह जानकर हैरान हो गया कि एक महिला ने अपने ही भांजे और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी. वह भी अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर.
यह खौफनाक वारदात पूर्णिया के अमौर थाना की है. पीड़ित परिजन ने बताया कि महिला का अवैध संबंध था. जिसे उसका भांजा ने देख लिया था. साक्ष्य को मिटाने के लिए महिला अपने प्रेमी-देवर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दी है.जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और प्रेमी देवर को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU