5 राज्यों के राज्यपाल बदले गये, आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के राज्यपाल, विश्वनाथ अर्लेकर को बनाया गया केरल का गवर्नर

DESK : केंद्र सरकार ने देश के 5 राज्यों के राज्यपाल में बदलाव किया है. बिहार, उड़ीसा, मिजोरम, केरल और मणिपुर के राज्यपालों को बदल दिया गया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उड़ीसा के राज्यपाल पद से रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. बता दे कि आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वही विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का गवर्नर बनाया गया है.
राष्ट्रपति की ओर से हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर के गवर्नर पद की जिम्मेदारी अजय कुमार भल्ला को दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि अजय कुमार भल्ला भारत के पूर्व गृह सचिव हैं. ऐसे में उनका मणिपुर का राज्यपाल बनना काफी अहम माना जा रहा है. वही भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बता दें कि जनरल वीके सिंह इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
वही ओडिशा के राज्यपाल को भी बदल दिया गया है. मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति ने राज्यपालों की नियुक्तियां कर खुशी जताई. ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU