पहलगाम अटैक के बाद केंद्र सरकार का नया आदेश ,बढ़ाई वापसी की समय सीमा,जानिए.. क्या है नई डेडलाइन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में बीते 22 अप्रैल को हुए बड़े आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तानी..

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में बीते 22 अप्रैल को हुए बड़े आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे और उन्हें निर्धारित वक्त के अंदर देश छोड़ने को कहा गया था।
समय सीमा 30 अप्रैल तय की गई थी
बता दें कि इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश जारी किया था। पहले समय सीमा 30 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन मियाद पूरी होने के बावजूद, सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी जारी रखने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश अगले नोटिस तक लागू रहेगा।
छह दिनों में 786 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं
जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी आदेश के बाद पिछले छह दिनों में 786 पाकिस्तानी नागरिक, जिनमें 55 राजनयिक, उनके आश्रित और सहायक कर्मचारी शामिल हैं—अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत छोड़ चुके हैं। इसके अलावा, 8 भारतीय नागरिक, जो पाकिस्तानी वीजा धारक थे, भी पाकिस्तान लौट चुके हैं। वहीं इसी अवधि में, पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए 1,465 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत लौटे हैं, जिनमें 25 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 151 पाकिस्तानी नागरिक, जो दीर्घकालिक भारतीय वीजा धारक हैं, भी भारत आए हैं।
सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित
गौरतलब हो कि पहलगाम अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े कई यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए थे। साथ ही पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस को भी 23 मई तक तक के लिए बंद कर दिया है।