आप किस गली के तुर्रम खान,डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, कहा-Domicile नहीं तो वोट नहीं

बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज हो गया है।डोमिसाइल लागू करने को लेकर आज शिक्षक अभ्यर्थी महाआंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थी, पटना कॉलेज से निकलकर CM आवास तक जाएंगे।आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि हमारी मांगे है कि बिहार के सभी सरकारी नौकरियों में 90% डोमिसाइल प्रत्यक्ष रूप से लागू किया जाए, बाकी 10% सीटों पर बाहर के लोग आ सकते हैं या बिहार के लोग ही मार्क के आधार पर जा सकते हैं। बिहार में भी...

आप किस गली के तुर्रम खान,डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, कहा-Domicile नहीं तो वोट नहीं

बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज हो गया है।डोमिसाइल लागू करने को लेकर आज शिक्षक अभ्यर्थी महाआंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थी, पटना कॉलेज से निकलकर CM आवास तक जाएंगे।आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि हमारी मांगे है कि बिहार के सभी सरकारी नौकरियों में 90% डोमिसाइल प्रत्यक्ष रूप से लागू किया जाए, बाकी 10% सीटों पर बाहर के लोग आ सकते हैं या बिहार के लोग ही मार्क के आधार पर जा सकते हैं। बिहार में भी 100 प्रश्न ऐसे दिए जाएं जो बिहार से संबंधित हो जैसे की अन्य राज्यों में होता है।

छात्र नेताओं की तीखी चेतावनी
वहीं डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए  कहा  कि अगर डोमिसाइल लागू नहीं होगा तो आपकी सत्ता को हम उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। जनता जाग गई तो जैसे बांग्लादेश से प्रधानमंत्री को भागना पड़ा तो फिर आप किस गली के तुर्रम खान हैं।छात्र नेता ने आगे कहा कि अगर सरकार डोमिसाइल लागू करती है, तो हम लोग नीतीश कुमार के लिए वोट करेंगे और पूरे चुनाव में नीतीश कुमार के लिए हर जिले में जाकर प्रचार करेंगे। वहीं, अगर डोमिसाइल नहीं लागू हुआ तो, डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं का नारा पूरे बिहार में बुलंद करेंगे। 

डोमिसाइल जल्द लागू किया जाए
उन्होंने कहा कि BPSC TRE-4 डोमिसाइल जल्द लागू किया जाए और चुनाव से पहले इसे संपन्न कराया जाए। STET डोमिसाइल भी जल्द जारी किया जाए, 26000 कंप्यूटर शिक्षक की बहाली जल्द आए, लाइब्रेरियन की बहाली आए, सभी सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू की जाए।अभ्यर्थियों का कहना है कि  नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में डोमिसाइल  हटा दिए। हम मानते हैं कि आप बुढ़ापा अवस्था में आ गए हैं, एक बार और आप मुख्यमंत्री बन जाइए। आप मुख्यमंत्री तभी बन पाइएगा जब आप डोमिसाइल लागू कीजिएगा।