बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

चुनावी साल में बिहार के युवाओं को एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत अब बिहार के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह नई व्यवस्था आगामी TRE-4  से ही प्रभावी होगी।सरकार ने इसके लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक नियमों में संशोधन करने का निर्देश दे दिया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व.....

बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

चुनावी साल में बिहार के युवाओं को एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत अब बिहार के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह नई व्यवस्था आगामी TRE-4  से ही प्रभावी होगी।सरकार ने इसके लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक नियमों में संशोधन करने का निर्देश दे दिया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर की।

नीतीश कुमार ने किया पोस्ट, बताए सरकार के इरादे
सीएम नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा है- नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा।वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निर्देश दिया।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
बता दें कि इस फैसले से बिहार के लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा, जो राज्य की शिक्षक बहाली प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं। अब बाहरी राज्यों के प्रतियोगी उम्मीदवारों की तुलना में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह नीति ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में युवाओं के लिए अवसरों का नया रास्ता खोल सकती है।