राजद विधायक रीतलाल यादव भेजे गए भागलपुर जेल, ..रंगदारी रैकेट संचालित करने के आरोप, कोर्ट में किया था आत्मसमर्पण

नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के करीबी राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित बेऊर जेल से हटाकर भागलपुर जेल ट्रांसफर किया गया है। जेल प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा कारणों और जेल के अंदर संभावित आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की रणनीति के तहत...

राजद विधायक रीतलाल यादव भेजे गए भागलपुर जेल, ..रंगदारी रैकेट संचालित करने के आरोप, कोर्ट में किया था आत्मसमर्पण

नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के करीबी राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित बेऊर जेल से हटाकर भागलपुर जेल ट्रांसफर किया गया है। जेल प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा कारणों और जेल के अंदर संभावित आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की रणनीति के तहत उठाया है।

रंगदारी रैकेट संचालित करने के आरोप

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल प्रशासन को आशंका था कि रीतलाल यादव बेऊर जेल में रहते हुए भी बाहरी दुनिया में अपना प्रभाव बनाए रखने की कोशिश कर सकते हैं। इससे पहले भी उन पर जेल के भीतर से रंगदारी रैकेट संचालित करने के आरोप लग चुका हैं। ऐसे में प्रशासन ने उन्हें भागलपुर जेल स्थानांतरित करने का निर्णय लिया, ताकि जांच प्रक्रिया पर किसी भी तरह का असर न पड़े और जेल की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था

गौरतलब हो कि आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था। विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। इस संबंध में खगौल थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई थी। पटना पुलिस ने इस मामले में 11 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपए नगद, 77 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, 4 पेन ड्राइव और जमीन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे।