छोटे सरकार अनंत सिंह का रोमांटिक अंदाज वायरल, पत्नी संग शेयर की जवानी की तस्वीर, लिखा-समय की धारा में उम्र यूं ही बीत जाती है
बिहार की राजनीति में छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अक्सर अपने बयानों और अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले अनंत सिंह का नया पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।अनंत सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर पत्नी नीलम देवी के साथ जवानी की एक पुरानी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा – “समय की धारा में उम्र यूं ही ....

बिहार की राजनीति में छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अक्सर अपने बयानों और अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले अनंत सिंह का नया पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।अनंत सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर पत्नी नीलम देवी के साथ जवानी की एक पुरानी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा – “समय की धारा में उम्र यूं ही बीत जाती है।”
पत्नी संग एनिवर्सरी फोटो शेयर की
उनका यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और यूजर्स उन्हें बधाइयाँ देने लगे। कई लोग कमेंट्स में उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं । गौरतलब है कि अनंत सिंह हाल ही में बेऊर जेल से बाहर आए हैं। बाहर आते ही उन्होंने ऐलान किया था कि आने वाले चुनाव में वे खुद मैदान में उतरेंगे। उन्होंने साफ कहा था – “नीलम देवी चुनाव नहीं लड़ेंगी, मैं लड़ूंगा। नीलम देवी ने बढ़िया काम नहीं किया है।”
बेटे को राजनीति में लाने की तैयारी
अनंत सिंह ने यह भी घोषणा की थी कि वे अपने बेटे को राजनीति में उतारेंगे। उन्होंने कहा – “मैं अनपढ़ आदमी हूं, मुझे मंत्री पद की जरूरत नहीं है। जेल जाने से मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ।”बता दें कि अनंत सिंह का यह रोमांटिक पोस्ट यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर हर वर्ग पसंद करता है। अक्सर उनका बयान फेसबुक, एक्स समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होता रहता है।उन बयानों पर क्रिएटर्स जमकर मीम बनाते हैं।