रोहतास में तेज रफ्तार थार का तांडव:,चार को रौंदा, महिला की मौत, इलाके में तनाव
बिहार के रोहतास जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार थार वाहन ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआं पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।मृतका की पहचान 47 वर्षीय इंदु देवी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार बिक्रमगंज से नासरीगंज की ओर जा रही थी। जैसे ही वह जमुआं पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ...

बिहार के रोहतास जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार थार वाहन ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआं पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।मृतका की पहचान 47 वर्षीय इंदु देवी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार बिक्रमगंज से नासरीगंज की ओर जा रही थी। जैसे ही वह जमुआं पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए निकल गई।रफ्तार इतनी अधिक थी कि इंदु देवी हवा में उछलकर कई फीट दूर जा गिरीं और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
थार सवार दो युवकों की जमकर पिटाई
वहीं, ढाई वर्षीय सैफ, 30 वर्षीय सलामुद्दीन अंसारी और 32 वर्षीय सलीम अंसारी को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और घायलों को तत्परता से गोड़ारी सीएचसी पहुंचाया लेकिन तीनों की हालत गंभीर देख उन्हें बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया। उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने थार में सवार दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
माहौल तनावपूर्ण
ग्रामीणों का आरोप है कि थार सवार युवक शराब के नशे में थे। इसी को लेकर लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। उन्होंने मृतका इंदु देवी का शव सड़क पर रखकर जमुआं–बिक्रमगंज–डेहरी मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल पहुंचे।उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की और समझा कर बाद जाम हटवाया।फिलहाल थार वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।