सोए अवस्था में ट्रक मैकेनिक की पीटकर निर्मम हत्या, साले पर हत्या का आरोप 

सोए अवस्था में ट्रक मैकेनिक की पीटकर निर्मम हत्या, साले पर हत्या का आरोप 

BIHAR CRIME NEWS : बिहार के बेगूसराय से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां सोये अवस्था में ट्रक मैकेनिक की लोहे के हथौड़े और ईंट से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है और इस हत्या का आरोप मृतक के साले पर ही लग रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहरा मच गया है. यह घटना बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना के पचवीर गांव की है.

मृतक मैकेनिक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना के पचवीर गांव वार्ड 13 के रहने वाले अलाउद्दीन का 58 वर्षीय पुत्र इफ्तिखार के रूप में हुई है. घटना के बारे में मृतक के बेटे ने बताया कि घर में 14 जनवरी को पिताजी सोए हुए थे, तभी अपराधी घर में घुस गया और लोहे के हथौड़े से सिर पर प्रहार करने के साथ ईंट पत्थर से पीट-पीटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में आज उनकी मौत हो गई है. 

घटना के संबंध में मृतक के बेटा ने साहेबपुर कमाल थाना में मोहम्मद आबिद के खिलाफ लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पचवीर गांव के रहने वाले मोहम्मद एनुअल हक का बेटे मोहम्मद आबिद के रूप में हुई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU