बिहार की राजनीति में हलचल शुरू,  पशुपति पारस पहुंचे लालू से मिलने, क्या एनडीए को लग सकता है झटका?

बिहार की राजनीति में हलचल शुरू,  पशुपति पारस पहुंचे लालू से मिलने, क्या एनडीए को लग सकता है झटका?

BIHAR POLITICAL NEWS : बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और खरमास खत्म होते ही अब बिहार की राजनीति में हलचल शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में आज रविवार को पशुपति पारस लालू प्रसाद से मिले पहुंचे. अभी इन दोनों की बातचीत चल रही है. 15 जनवरी को लालू यादव पशुपति पारस के निमंत्रण पर उनके कार्यालय भी पहुंचे थे. इस दौरान लालू यादव ने संकेत दिया था कि भविष्य में पशुपति पारस महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं.

 

ऐसे में आज उनकी दूसरी मुलाकात हो रही है. जो 10 सर्कुलर रोड स्थित रावड़ी आवास के अंदर हो रही है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूद है. पिछले लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरीके से चिराग पासवान का कद एनडीए में बड़ा है. उसकी वजह से पशुपति पारस परेशान है और वह अपने पार्टी और अपनी अस्तित्व को तलाश में जुटे हैं. इसी चलते वह बार-बार लालू प्रसाद से मिल रहे हैं.

इसके पहले भी लालू यादव ने बुधवार को पशुपति पारस के आवास पर चूड़ा-दही के भोज में बेटे तेजप्रताप के साथ पहुंचकर चिराग पासवान को चौंका दिया है. इस मुलाकात के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि पशुपति पारस और एलजेपी के पूर्व बाहुबली सांसद सुरजभान सिंह की जोड़ी चिराग पासवान को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का प्लान तैयार कर लिया है.

जिस तरीके से पशुपति पारस बार-बार लाल यादव से मिल रहे हैं. उससे यह संकेत तो जरूर मिल रहा है कि पशुपति पारस आने वाले समय में एनडीए के साथ नहीं होंगे. पशुपति पारस के NDA में नहीं रहने से क्या एनडीए को कोई ज्यादा फर्क पड़ेगा? यह आने वाला वक्त बताएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU