करीब 2 महीने से लापता 5 वर्षीय बच्ची का कंकाल मिलने से हड़कंप, SHO पर एक्शन

करीब 2 महीने से लापता 5 वर्षीय बच्ची का कंकाल मिलने से हड़कंप, SHO पर एक्शन

CRIME NEWS BIHAR : अगर पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में काम करें तो कोई भी अपराधी सलाखों के पीछे जाने से नहीं बच सकता है. जी हां ऐसा, ही कुछ हुआ है बिहार के पश्चिम चंपारण जहां पुलिस ने करीब 2 महीने से लापता एक 5 वर्षीय बच्ची का कंकाल तालाब से बरामद कर लिया है और उसके मौत की गुत्थी को भी सुलझा लिया है.

 

दरसअल, पश्चिम चंपारण के मनुआपुल थाना इलाके एक गांव से बीते 15 नवंबर 2024 को एक 5 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उस मामले का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है और गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है. जिसकी निशानदेही पर बच्ची के कंकाल को तालाब से बरामद किया गया है.

बच्ची की मां ने बताया कि बीते वर्ष 15 नवंबर की शाम घर के समीप लगा मेला देखने के लिए अन्य बच्चियों के साथ मेरी बेटी भी गई. उसके बाद वह घर नहीं लौटी. इसकी शिकायत मनुआपुल थाने में भी की गई. तब पुलिस ने राजू महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पुलिस का दावा है कि तब बच्ची के परिजनों ने ही उसे निर्दोष बताकर मुक्त करा लिया था.

जांच के दौरान पुलिस को राजू महतो पर फिर से शक हुआ. इसके बाद उसे बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया. इस पूरे मामले में लापरवाही के आरोप में मनुआपुल के थानाध्यक्ष नरेश कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU