पटना के रूपसपुर में पानी गिराने के विवाद में फायरिंग, एक की मौत दो जख्मी, दर्जनों गाड़ियों को फूंका
PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि, उनमें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है, आज पूरा भारत दिवाली पर्व मना रहा है और राजधानी पटना में गोलीबारी हो रही है. दरअसल, पटना के रूपसपुर इलाके में पानी गिरने को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है. दहशत का आलम यह है कि, मृतक के परिजन आरोपी के घर पर आगजनी जैसी घटना को अंजाम दिया है और दर्जनों गाड़ी में आग लगा दी है. इलाके में तनावपूर्ण माहौल है.
ये घटना पटना के रूपसपुर थाना इलाके के धनौत की है. जहां पानी गिरने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष में गोलीबारी कर दी जिसमें शशि भूषण सिंह नाम के एक शख्स की मौत हो गई. जबकि विक्की और झुनकुन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. मृतक के समर्थकों ने घटना के विरोध में आरोपी के घर में आग लगा दी है. तीन ट्रैक्टर और दो बाइक को भी आपके हवाले कर दिया गया है.
जब इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को ही पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू करने में जुट गई. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण हालत है. इलाके में पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है, पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU