नवादा में महिला की बेरहमी से हत्या, पति, ससुर और भैसुर पर लग रहा हत्या का आरोप

नवादा में महिला की बेरहमी से हत्या, पति, ससुर और भैसुर पर लग रहा हत्या का आरोप

NAWADA : बिहार के नवादा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 40 वर्षीय महिला की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस हत्या ने पूरे इलाके में से सनसनी फैला दी है. हर कोई हैरान है कि, कैसे इस महिला की इतनी भी रहने से हत्या कर दी गई है.

 

ये घटना नवादा के नारदीगंज थाना के गोतराईन गांव की है. जहां एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की पहचान सुनैना देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, महिला की हत्या उसी के पति ससुर और भैसुर ने मिलकर किया है. हत्या किन कारणों से की गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करते हुए, आरोपी ससुर और भैसुर को हिरासत में ले लिया है. वही, आरोपी पति अभी भी फरार है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और फरार आरोपी पति की भी तलाश कर रही है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU