कटिहार में नाव पलटी, अबतक 3 शव मिले 4 लापता, खोजबीन जारी    

कटिहार में नाव पलटी, अबतक 3 शव मिले 4 लापता, खोजबीन जारी    

KATIHAR :  इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के कटिहार से सामने आ रही है. जहां एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. गंगा नदी में पलट गई है. हादसे के बाद अब तक 3 शव बरामद किए गए हैं और चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कई लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है. दरअसल, कटिहार के गोलाघाट से सकरीगली झारखंड जा रही एक डेंगी नाव की गंगा नदी के बीच धार में पलट जाने से एक छोटे बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. चार लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. जबकि चार लोग के लापता होने की सूचना है.

 

ग्रामीणों की माने तो नाव पर 18 के करीब लोग सवार थे. जो रविवार की सुबह 8:30 बजे से के आसपास गोलाघाट से सकरीगली झारखंड के लिए निकले थे. गंगा के बीच धार में आते ही लोगों से भरे नाव पलट गई. 11 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली और बच्चे सहित 7 लोग नदी में लापता हो गए. स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में लापता सात लोगों में से एक बच्चे सहित तीन लोगों का शव बाहर निकाल लिया गया.

 

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग वहां पहुंच गए और अन्य लापता लोगों की खोजबीन में जुट गए. पुलिस ने बताया कि एक छोटी नाव पर 18 लोग सवार होकर झारखंड के सकरीगली जा रहे थे. जिनमें 11 लोग तैरकर नदी से बाहर हो गए. अन्य सात लोगों में एक बच्चा सहित तीन लोगों का शव नदी से बाहर निकल गया है. अन्य की खोज जारी है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU