सारण में दशहरा जुलूस के दौरान हाथी ने मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल 

सारण में दशहरा जुलूस के दौरान हाथी ने मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल 

SARAN : बिहार के सारण से दशहरा जुलूस के दौरान हड़कंप मच गया. यहां जुलूस के दौरान एक हाथी सनक गया. हाथी के सनक जाने के बाद जुलूस में शामिल लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. करीब एक घंटे तक हाथी ने बाजार में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी गाड़ी को यूं उछालने लगा, जैसे कि वह खिलौना हो. इसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गया. यह घटना छपरा के एकमा की है.

 

इसका वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि, हाथी पर चार लोग सवार हैं. इनमें दो बच्चे भी शामिल है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. हालांकि, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू हाथी पर काबू पाया जा सका. 

 

बताया जा रहा है कि, विजयदशमी के दिन एकमा भूईली गांव से झंडा जुलुस निकाला था. झंडा जुलूस एकमा थाने के सामने पहुंचा तो अचानक सनक कर लोगों को दौड़ाने लगा. इस दौरान भगदड़ मच गई. वहां खड़ा ई-रिक्शा को हाथी ने पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद एक खड़ी कार को पलट कर तोड़ दिया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU 

पूरा खबर देखने के लिए लिंक पर जाये 

https://www.youtube.com/watch?v=FXgn4WoiT-U