बिहार में सिपाही के शहीद होने पर परिवार वालों को मिलेगा 25 लाख, अब तक 2 लाख देती थी सरकार

बिहार में सिपाही के शहीद होने पर परिवार वालों को मिलेगा 25 लाख, अब तक 2 लाख देती थी सरकार

पटना डेस्क : बिहार पुलिस अपने कर्मियों के लिए आज एक नया निर्णय लिया है. पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई. उसे बैठक में बिहार सरकार ने पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर उनके परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने का निर्णय लिया है.

 

आपको बता दे, पहले यह मुआवजा मात्र 2 लाख थी. अब इसे बढ़ाकर 25 लाख कर दी गई है. इस बात की पुष्टि सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) विशाल शर्मा ने दी है.

 

उन्होंने बताया कि, बिहार के पुलिसकर्मियों को कार्य के दौरान उनके जीवन की क्षति होने पर उनके परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. राज्य के करीब 1 लाख 20 हजार पुलिसकर्मी को इस लाभ से जोड़ा गया है.

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु