बाबा सिद्दक़ी के हत्या के बाद तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरा, कहा - ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?

बाबा सिद्दक़ी के हत्या के बाद तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरा, कहा - ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?

PATNA : महाराष्ट्र में जिस तरीके से शनिवार को रात में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया है और इससे अछूता बिहार नहीं है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र केNDA सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि, जब से एनडीए की सरकार महाराष्ट्र में बनी है. तब से वहां अपराधी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.

 

तेजस्वी यादव ने बाबा सिद्दीकी के हत्या के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?’

आपको बता दे, बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी. उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

REPORT - KUMAR DEVANSHU