लोककला और स्वदेशी हुनरों के बीच CM नीतीश कुमार, सरस मेला 2025 का किया निरीक्षण
बिहार में कड़ाके की ठंड और सुबह से छाए घने कोहरे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित बिहार सरस मेला-2025 का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और मेले में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री का मेले में भव्य स्वागत किया गया।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार....
बिहार में कड़ाके की ठंड और सुबह से छाए घने कोहरे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित बिहार सरस मेला-2025 का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और मेले में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री का मेले में भव्य स्वागत किया गया।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सांस्कृतिक धरोहर और स्वदेशी हुनरों का भव्य मंच
सरस मेला बिहार की सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इस बार भी मेले में बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के कारीगर और उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री कर रहे हैं। मेले में हस्तशिल्प, लोककला, पारंपरिक वस्त्र, स्वदेशी उत्पादों और देशी व्यंजनों की आकर्षक झलक देखने को मिल रही है।
सरस मेले की अलग पहचान: मुख्यमंत्री
वहीं मुख्यमंत्री ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और उत्पादों की गुणवत्ता एवं विशेषताओं की जानकारी ली। इस दौरान उत्पादकों और विक्रेताओं ने बताया कि मेले में प्रदर्शित सामानों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है और बिक्री भी अच्छी हो रही है। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं की भी सराहना की।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरस मेला की अपनी एक अलग पहचान है। यहां लगाए गए उत्पाद न केवल आकर्षक हैं बल्कि ग्रामीण प्रतिभा और मेहनत को भी दर्शाते हैं।
शुरुआत 12 दिसंबर से हुआ 28 दिसंबर तक
उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।उनके जीविका संवर्द्धन तथा स्वरोजगार के लिये सरकार द्वारा मदद की जा रही है। बहुत खुशी की बात है कि यहां भी उनके उत्पाद के कई स्टॉल लगाये गये हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि, सरस मेला के जरिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और स्वदेशी हुनरों का भव्य उत्सव मनाया जाता है। सरस मेले की शुरुआत 12 दिसंबर से हुआ 28 दिसंबर को समापन होगा।













