सीएम नीतीश ने पटना में सब-वे और डबल डेकर फ्लाईओवर का किया निरीक्षण,अधिकारियों से ली जानकारी, दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) और डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचा हुआ काम जल्द पूरा करें ताकि आवागमन शुरू किया जाए। पटना जंक्शन के पास बन रहा सब-वे मल्टी लेवल पार्किंग और GPO गोलंबर से जोड़ा...

सीएम नीतीश ने पटना में सब-वे और डबल डेकर फ्लाईओवर का किया निरीक्षण,अधिकारियों से ली जानकारी, दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) और डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचा हुआ काम जल्द पूरा करें ताकि आवागमन शुरू किया जाए। पटना जंक्शन के पास बन रहा सब-वे मल्टी लेवल पार्किंग और GPO गोलंबर से जोड़ा जा रहा है। 

अधिकारियों से ली जानकारी 

सीएम नीतीश ने ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर आदि का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं तथा कनेक्टिविटी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिगत पैदल यात्री मार्ग के बचे हुये काम को जल्द पूर्ण कर इसकी शुरुआत कराएं। इसके शुरू होने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा। 
पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था 

बता दें कि यह सब-वे लगभग 440 मीटर लंबा है और मल्टी लेवल पार्किंग के जरिए जी+2 मंजिला मल्टी मॉडल हब से सीधे जुड़ जाएगा। मल्टी मॉडल हब में निजी वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा और सिटी बसों की पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने गाड़ी से पुल के ऊपरी और निचले हिस्से का मुआयना किया और बचा हुआ काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत 

बता दें कि डबल डेकर फ्लाईओवर कारगिल चौक से NIT मोड़ तक बनाया जा रहा है। ऊपरी पुल की लंबाई 2.2 किलोमीटर और निचले पुल की लंबाई 1.7 किलोमीटर है। यह फ्लाईओवर पटना यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों के लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगा और यातायात में सुधार लाएगा। पुल को PMCH के मल्टी लेवल पार्किंग से भी जोड़ा जा रहा है, ताकि अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत मिले।बता दें कि  यह डबल डेकर फ्लाईओवर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल है, जिसका उद्देश्य पटना के प्रमुख शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों तक आसान और तेज पहुंच प्रदान करना है।