CM नितीश के काफिले में शामिल दो लग्जरी कार, कीमत जान हो जायेंगे हैरान?
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में दो लग्जरी गाड़ी शामिल हुई है. आपको बता दें, नीतीश कुमार पहले छोटा इलेक्ट्रॉनिक कार से चलते थे. लेकिन अब वो बड़ी और लग्जरी कार की सवारी कर रहे हैं. दोनों कार की कीमत 50-50 लाख से अधिक बताई जा रही है. गाड़ी फुली ऑटोमेटिक है और इको फ्रेंडली भी. ऐसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ियों के शौकीन नहीं है. सीएम बनने के बाद भी वो एंबेसडर कार में चलते थे. उसके बाद टाटा कंपनी की सफारी गाड़ी पर नजर आए. लेकिन अब बिहार में टाटा कंपनी ने पहली बार इलेक्ट्रॉनिक कर लॉन्च किया तो कुछ समय तक नीतीश कुमार इस गाड़ी से चलते थे.
अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुंडई कंपनी की Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रॉनिक कार की सवारी कर रहे .है कंपनी ने Hyundai Ioniq 5 को लांच किया. इस गाड़ी के बिहार में आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसकी सवारी अब कर रहे हैं. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 से विधानसभा पहुंचे. Hyundai Ioniq 5 काफी हाईटेक और आरामदायक है. साथी Hyundai Ioniq 5 इको फ्रेंडली भी है. जिसकी कीमत 55 लाख के करीब है. इस गाड़ी में मिनी बस के पहिए लगे हैं और एक चार्ज में 635 किलोमीटर तक चलती है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU