CM नीतीश की 15 दिसंबर से बिहार यात्रा शुरू, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल?
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इससे पहले नीतीश कुमार 14 बार बिहार की यात्रा कर चुके हैं और अब वह 15वीं बार बिहार की यात्रा पर 15 दिसंबर को निकाल रहे हैं. सीएम की यह यात्रा प्रशासनिक और राजनीतिक रूप से अहम होने वाली है. सरकारी स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इसको लेकर सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है.
मुख्यमंत्री की 15 दिसंबर से प्रस्तावित बिहार भ्रमण के दौरान जहां सातनिश्चय एक और दो जल जीवन हरियाली एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेंगे. वहीं, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इसके अलावा योजनाओं की जमीनी समीक्षा भी करेंगे. इसको लेकर राज्य सरकार ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने गुरुवार को सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव के साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त क्षेत्रीय आईजी, डीआईजी के साथ ही डीएम और एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मालूम हो कि, सीएम नीतीश कुमार की यह 15वीं बिहार यात्रा होगी. इसके लिए राज्य सरकार 225 करोड़ रुपये खर्च करेगी. बजट के लिए पिछले सप्ताह आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU