स्मार्ट मीटर को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित 

स्मार्ट मीटर को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित 

PATNA : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और आज शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है. इसी बीच आज प्रश्न उत्तर काल के दौरान एक बार फिर से स्मार्ट मीटर का मामला सदन में उठा. इसके बाद काफी हंगामा हो गया और स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया. आपको बता दे, सत्र शुरू होने के महज 20 मिनट के बाद ही विपक्ष के हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

 

प्रश्न उत्तर काल में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पूछा कि, 18 लाख स्मार्ट मीटर में से कितने की जांच की गई. इस पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने अपने जवाब में कहा आप बताएं 'आप बताएं, कहां-कहां मीटर खराब जांच कराएंगे. इंसान बीमार होता है. मीटर भी खराब होते हैं' इसके बाद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने यह भी कहा कि, कांग्रेस जब सरकार में थी तब सब कुछ सही था. अभी पक्ष में है तो सब खराब हो गया है. 


मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि, सदन के अंदर पॉलिटिकल सवाल का जवाब नहीं मिलेगा. इसके बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे विपक्ष के विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. काफी हंगामा होता हुआ देख, स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU