बिहार में चौंकाने वाला लव ट्रायंगल!, दो ने शादी की, तीसरी बनी ‘देवर’

बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीन नाबालिग सहेलियां अचानक घर से गायब हो गईं, और बाद में जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।19 जुलाई को तीनों सहेलियों ने मार्कशीट लेने के बहाने घर से निकलने की बात कही और फिर लापता हो गईं। दो दिन तक खोजबीन के बाद परिजनों ने 21 जुलाई को नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज...

बिहार में चौंकाने वाला लव ट्रायंगल!, दो ने शादी की, तीसरी बनी ‘देवर’

बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीन नाबालिग सहेलियां अचानक घर से गायब हो गईं, और बाद में जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।19 जुलाई को तीनों सहेलियों ने मार्कशीट लेने के बहाने घर से निकलने की बात कही और फिर लापता हो गईं। दो दिन तक खोजबीन के बाद परिजनों ने 21 जुलाई को नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई।

सबसे चौंकाने वाला खुलासा 
पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों लड़कियां गुजरात के सूरत में हैं, जहां वे पटेल नगर की एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही थीं। पुलिस ने उन्हें वहां से बरामद कर नवादा वापस लाया।सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पता चला कि दो नाबालिग सहेलियों ने आपस में शादी कर ली थी। एक लड़की के मांग में सिंदूर था, जो ‘पत्नी’ की भूमिका में थी, जबकि दूसरी ने खुद को ‘पति’ मान लिया था। तीसरी लड़की दोनों के साथ ‘देवर’ बनकर रह रही थी।

आसपास के इलाक़ों में चर्चा का विषय
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि तीनों का बयान न्यायालय में धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया है और फिर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।यह मामला नवादा सहित आसपास के इलाक़ों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग हैरान हैं कि इतनी कम उम्र में लड़कियों ने इस तरह का कदम कैसे उठाया। सामाजिक स्तर पर इस घटना को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।