रोहतास में अपराधियों का आतंक, बालू घाट के दफ्तर में घुसकर की 5 लाख की लूट, घटना की तस्वीरें CCTV में कैद 

रोहतास में अपराधियों का आतंक, बालू घाट के दफ्तर में घुसकर की 5 लाख की लूट, घटना की तस्वीरें CCTV में कैद 

BIHAR CRIME NEWS : बिहार के रोहतास में इन दिनों अपराधियों के अंदर कानून का खौफ खत्म होता हुआ दिख रहा है. इसी का नतीजा है कि आए दिन रोहतास जिला में अपराधी कई बड़े अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और इसको रोक पाने में रोहतास की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. एक बालू घाट के दफ्तर को निशाना बनाया और खौफ का एक ऐसा मंजर पेश किया. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. करीब सात लुटेरे ने बालू घाट के दफ्तर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और वहां से 5 लाख कैश लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे रोहतास में दहशत का माहौल है.

 

यह घटना रोहतास के नर्सरी गंज में सोन नदी के किनारे स्थित एक बालू घाट के दफ्तर की है. जहां लाठी-डंडे और हथियारों से लैंस होकर 7 की संख्या में आए बदमाशों ने ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की और 5 लाख रुपए कैश की लूट लिये. पूरी घटना की तस्वीर ऑफिस में लगे सीसीटीवी में  कैद हो गयी है. यदि इस फुटेज को आप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इसमें करीब 7 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी दिख रहे हैं जो नासरीगंज के जमालपुर स्थित प्रगति इंडिया रोड लाइंस के दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे.

 

ऑफिस के कंप्यूटर, प्रिंटर सहित कई सामानों को तोड़ दिया फिर हथियार के बल पर मारपीट कर बक्से में रखे 5 लाख कैश लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर लिया है. रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने खुद बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. अब जल्द ही सबकी गिरफ्तारी होगी. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU