अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि

DESK : आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. इस दिन को हर साल भारत में 'सुशासन दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे. अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता के साथ ही पत्रकार और लेखक भी थे. अपने दमदार भाषण से वह हर किसी को प्रभावित कर देते थे.

 

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आज राष्ट्रपति मुर्मू ,पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने सदैव अटल स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. हर साल 25 दिसंबर को 100वीं की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है. प्रधानमंत्री मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. वे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे. ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

आपको बता दे, अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 ई० को भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित ग्वालियर के शिंदे की छावनी में हुआ था. उनके पिता का नाम श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी और माता का नाम कृष्णा देवी था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर में ही हुई थी. उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एम.ए किया था. अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 मई 1996 को देश के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU