पशुपति पारस को नहीं मिली NDA में जगह, केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पशुपति पारस को नहीं मिली NDA में जगह, केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा

PATNA : बिहार की राजनीति कब क्या करवट ले, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है. हमेशा से ही पूरे भारत में बिहार की राजनीति पर हर किसी की नजर होती है. कल तक एनडीए का दामन थामे हु,ए पशुपति पारस आज एनडीए से अलग हो गए. आपको बता दे, कल बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा की गई. जिसमें पशुपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई. जिससे नाराज होकर पशुपति पारस ने आज केंद्रीय पद से भी इस्तीफा दे दिया और एनडीए से अपना अलग रास्ता बना लिया.

 

कल बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान हुआ. इसके तहत भाजपा एक बार फिर से बड़े भाई की भूमिका में आ गई. बीजेपी बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को 1 सीट मिली है.

 

वही, इसमें पशुपति पारस की RLJP को 1 भी सीट नहीं दी गई. जिसके बाद अब उन्होंने अपना नाता तोड़ लिया है और सेंट्रल मिनिस्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पशुपति पारस और उनके पार्टी के नेता राजद के संपर्क में हैं हालांकि, यहां भी बात बनने की संभवना बेहद कम है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU