बिहार - शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक ने छोड़ा अपना पद, विभाग को दिया इस्तीफा

बिहार - शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक ने छोड़ा अपना पद, विभाग को दिया इस्तीफा

PATNA : बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उनका इस्तीफा भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने लिखा, मैं के.के. पाठक, भा.प्र.से.(1990), सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना संख्या -1/पी-1004/2021/सा.प्र.-590 , दिनांक 09.01.2024 के आलोक में आज दिनांक 09.01.2024 के अपराह्न में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पद का प्रभार स्वतः परित्याग करता हूं.   (सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-1/पी-1004/2021/सा.प्र.-590, दिनांक-09.01.2024 द्रष्टव्य.)

 

केके पाठक 8 जून 2023 को बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव पद पर नियुक्त हुए थे. नियुक्त होते ही उन्होंने बिहार के शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई ऐसे कठोर नियम बनाएं. जिससे बिहार के शिक्षा विभाग में सुधार भी जमीनी स्तर पर दिखने लगी थी. लेकिन सुधार के साथ-साथ उनके साथ कंट्रोवर्सी भी साथ-साथ चलने लगी. लोग उनसे परेशान होकर उनके खिलाफ भी हुये. लेकिन जिस तरीके से उन्होंने आज अपने पद से इस्तीफा दिया है. वह बहुत ही आश्चर्यजनक है. खैर, सरकार ने अभी तक इस इनकी परित्याग को अभी तक स्वीकृत नहीं किया है. लेकिन क पाठक ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU